पिकअप वाहन और टेंपो की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत, 12 लोग घायल

मंडला:मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में पोनिया गांव के पास आज एक पिकअप वाहन और तिपहिया वाहन (टेंपो) की आमने-सामने हुई भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीजाडांडी थाना क्षेत्र के पोनिया गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से बीजाडांडी और निवास सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया। हादसे के समय टेंपो ग्राम साल्हे पानी से मनेरी की ओर जा रहा था। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है।

Next Post

धोखाधड़ी के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Thu May 23 , 2024
रतलाम:मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा पुलिस ने एक मकान दो अलग अलग व्यक्तियों को बेचकर 28 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार खारीवाल कालोनी जावरा निवासी फरियादिया दिशा ने 14 अप्रैल को पुलिस को यह शिकायत दर्ज कराई […]

You May Like