राजीव गांधी स्कूल का 10वीं में 95 व 12वीं में 82 प्रतिशत के साथ छात्रों ने मारी बाजी

सिंगरौली : परसौना-पढ़ायनिया में संचालित राजीव गांधी स्कूल जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालक सुनील सिंह, प्रिंसिपल मीना माधवी, वाइस प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार वह समस्त स्टाप ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जल भविष्य की कामना की।प्रिंसिपल मीना माधवी ने बताया कि 12वीं क्लास में सूरज कुमार वर्मा ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर प्रमोद कुमार वैश रहे। 10वीं कक्षा में माही दुबे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही दूसरा स्थान सूरज चतुर्वेदी और तीसरा स्थान अनुराधा रजक का रहा। अपको बता दे यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में है और संचालक सुनील सिंह ने बताया कि कोई भी छात्र स्कूल के अतरिक्त कोई ट्यूशन नही कराते हैं। संचालक सुनील सिंह, प्रिंसिपल मीना माधवी, वाइस प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार विनता दुबे, राकेश, मुकेश, आदर्श सिंह , सनथ, सिवांशु अन्य इनके उज्वल भविष की कामना करते हैं।

Next Post

मालवा और निमाड़ के मंत्रियों की अग्नि परीक्षा साबित होंगे चुनाव

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत इंदौर और उज्जैन संभाग यानी मालवा और निमाड़ अंचल में चुनाव सोमवार को समाप्त हो गए। इसी के साथ पूरे मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए हैं।इस अंचल में आठ […]

You May Like