० हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल धरना सम्पन्न, हजारो की संख्या में पहुंचे ग्रामीण, जताया विरोध
नवभारत न्यूज
चुरहट 26 अक्टूबर। चुरहट विधानसभा अंतर्गत रामपुर नैकिन की उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में शनिवार को हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास कांग्रेस पाटी द्वारा विशाल आंदोलन आयोजित किया गया। जिसमें हजारो ग्रामीण एवं अन्नदाताओं ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर शासन के जारी निर्णय का विरोध किया।इस दौरान जिला एवं प्रदेश के कई वरिष्ट पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने विरोध प्रदर्शन एवं आम सभा को संबोधित करने के उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर अन्दर बेलहा नाला के ऊपर कराया जा रहा है। उप तहसील हनुमानगढ़ अंतर्गत रतवार से कुशमहर तक एवं पोड़ी से चंदरेह तक कुल 34 ग्राम पंचायत एवं 61 गांव के किसान खेत मजदूर एवं आम नागरिकों को वीरान जगह में जहां आने-जाने की सुविधा नही है आवागमन का कोई साधन नही है किसानों एवं आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से लगी मध्यप्रदेश शासन की शासकीय जमीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यदि मुख्य मार्ग के पास उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कराया जाता हैं तो किसानों एवं आम नागरिकों को काफी सुविधा होगी। किसानों एवं आम नागरिकों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये उप तहसील हनुमानगढ़ के भवन का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग के पास सुविधाजनक जगह पर कराया जाये।
००
धरना प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
प्रफुल्ल पाण्डेय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, शशिकला द्विवेदी कार्यवाहक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, भारत सिंह विधायक प्रतिनिधि, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री विधायक प्रतिनिधि, दीपू सिंह संभागीय प्रवक्ता, विष्णु बहादुर सिंह, जगदीश मिश्र, गोमती पाण्डेय, प्रदीप द्विवेदी, यज्ञशरण सिंह, शिवबालक कोल, अनुज सिंह, शिवकुमार सिंह, प्रद्दुमन सिंह, जैनेन्द्र पटेल, कमलेश्वर सिंह, गजेन्द्र सिंह, अंशुमान सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र सिंह, हिमांशु शुक्ला, जगवीर यादव, चंद्रभान यादव, रमेश चौबे, जय कुमार सिंह पोस्ता, संतोष अग्निहोत्री, शिशिर सिंह, अनिल उपाध्याय, मंगल सिंह, वीरेश यादव, रामदास तिवारी, सूरज द्विवेदी सहित हनुमानगढ़ सर्किल अंतर्गत समस्त किसान मजदूर मौजूद रहे।
०००००००००००००