राहुल रायबरेली में दिशा की बैठक में लेंगे हिस्सा

रायबरेली 04 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रथम ‘दिशा’ की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों से आज सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिलाविकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पहली बार भागीदारी करेंगे। गौरतलब है कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी इन बैठकों में भाग लेती थी। इस बार यह बैठक एक लंबे अंतराल के बाद क्रियान्वयित हो रही है।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठकें, जिले के विकास के लिए आयोजित की जाती हैं।इन बैठकों में ज़िले के विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाती है। दिशा की बैठकों की अध्यक्षता ज़िले के संबंधित सांसद करते हैं।

रायबरेली से प्रथम बार अपनी मां सोनिया गांधी की सीट से सांसद चुने गए राहुल मंगलवार को सुबह करीब 8:15 पर दिल्ली से उड़ान भर कर लखनऊ पहुंचेंगे उसके बाद वह वहां से सीधे रायबरेली आएंगे वहाँ से करीब 10:45 पर डिग्री कालेज चौराहे शहीद चौक पर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां उनके द्वारा नवनिर्मित चौराहे का नगरपालिका के सौजन्य से उद्घाटन होगा। इस बार नगरपालिका की सीट कांग्रेस के पाले में आई थी। डिग्री कालेज चौराहे से करीब 11:10 पर उनका कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में पहुंचने का कार्यक्रम है। पुनः उनके द्वारा सुबह 11:15 से 11:30 पर पीएमजीएसवाई रोड्स का उद्घाटन का कार्यक्रम है। राहुल 11:30 से 2:30 दोपहर तक बचत भवन में दिशा की बैठक में सहभागिता करेंगे। उसके बाद वह 2:50 दोपहर को फुरसतगंज हवाई अड्डे से वापस प्रस्थान कर जाएंगे।

दिशा की बैठक अमूमन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय, प्रगति व विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाती है। जिसमे बिजली पानी सड़के व स्वास्थ्य आदि प्रमुख है।

Next Post

मोदी सरकार ने भारतीय भाषाओं के संरक्षण के लिए अनेक बड़ी पहल की: शाह

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई बड़ी पहल की हैं और पिछले दस वर्ष का समय […]

You May Like