तमिलनाडु लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक होगा

चेन्नई, 21 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को एक चरण में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

चुनाव आयोग ने कल अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की, जिसके साथ ही चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत हो गई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है और नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्चा को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है और मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु में 6.19 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 3.15 करोड़ महिलाएं, 3.05 करोड़ पुरुष और थर्ड जेंडर के 8,294 लोग शामिल हैं। 18-19 आयु वर्ग में 9.18 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे और 20-29 आयु वर्ग में 1.08 करोड़ मतदाता हैं। मतदाताओं में 4.33 लाख दिव्यांग, 14.66 लाख अति वरिष्ठ नागरिक और 8,765 नागरिक 100 वर्ष या उससे उपर हैं।

इसमें कहा गया कि तमिलनाडु के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 68,144 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 40,838 ग्रामीण और 27,306 शहरी मतदान केंद्र होंगे। हालांकि, तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या मौजूदा 68,144 से 150 और बढ़ाई जा सकती है, जिसमें चेन्नई में 3,719 मतदान केंद्र शामिल हैं।

शहर में 14 जांच चौकी, 192 उड़न दस्ते, 192 स्थिर और 32 वीडियो निगरानी दल और 32 वीडियो देखने वाली टीमें तैनात की जाएंगी। जिला चुनाव अधिकारी और ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त, डॉ. जे.राधाकृष्णन ने कहा, वे 360 डिग्री लाइव फीड कैमरे वाले वाहनों से युक्त होंगे और संचालन और शिकायतों को एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा।

शनिवार को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से नागरिक निकाय द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं और सभी राजनीतिक बैनर, पोस्टर, पेंटिंग, कट-आउट, होर्डिंग, झंडा, नोटिस, नारे आदि को सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और निजी परिसरों से हटा दिया गया है।

Next Post

एन्‍वी ने वरुण धवन को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

Thu Mar 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) फ्रैगरेंस ब्रांड एन्‍वी ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को अपना ब्रांड ऐम्बेसडर बनाया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि उनके व्यक्तित्व में ब्रांड के ‘लेट देम एन्‍वी’ नजरिये की झलक मिलती है। इसलिये […]

You May Like