राजस्व, पुलिस एवं ननि के संयुक्त अमले ने बलियरी में आरोपियों के घर पर चलाया बुल्डोजर, मचा हड़कंप
सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बलियरी में स्थित आदतन अपराधियों के मकानों पर आज प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमीदोज करा दिया। तीन आरोपियों ने 4 जून को बलियरी में एक व्यवसायी के मुंशी पर हमला कर 4 लाख एवं स्कूटी लूट लिये थे। आरोप है कि आरोपी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुये थे।कोतवाली थाना बैढ़न के संपत्ति संबंधी अपराधों के आदतन अपराधियों रोहित उर्फ सुन्दर भाट पिता बृहस्पति भाट उम्र 26 वर्ष निवासी बलियरी, अरविन्द उर्फ बबलू भाट पिता बृहस्पति भाट उम्र 21 वर्ष निवासी बलियरी व सलमान खान उर्फ लाला मुसलमान पिता मुन्ना खान उर्फ अब्दुल कलाम उम्र 23 वर्ष निवासी वर्दी थाना चितरंगी हालमुकाम ग्राम बलियरी थाना बैढ़न ने ग्राम बलियरी स्थित शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान एवं बाउण्ड्री बाल बनाया गया था। यह क्षेत्र के आदतन अपराधी थे।
जिन्होंने बीते समय में कई वारदातों का अंजाम दिया था। प्रमुख रूप से व्यवसायी के कर्मचारी पर धारदार हथियार से कई बार धारदार हथियार से वार कर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में यह संज्ञान में आए थे। जिनके विरूद्ध अतिक्रमण हटाये जाने के लिए तहसीलदार रमेश कोल ने बेदखली वारंट जारी किया था। किन्तु वारंट जारी करने के बावजूद भी आरोपियों ने अतिक्रमण नही हटाने पर मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार एवं कोतवाली बैढ़न निरीक्षक अशोक सिंह परिहार राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने उपरोक्त आदतन अपराधियों के अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये रकवे में बने मकान व बाउण्ड्री वाल कीमती करीबन 50 लाख रूपये की अवैध संपत्ति को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है।
आरोपी थाना बैढन के आदतन अपराधी हैं। जिनके द्वारा दो माह पूर्व अलग-अलग प्रकरणों में चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल लूटने एवं बैंक में रूपये जमा करने जा रहे एक किराना व्यवसायी के कर्मचारी के साथ चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तीनों आरोपी वर्तमान में जेल में निरूद्ध हैं। इधर प्रशासन के उक्त कार्रवाई से अन्य आरोपियों में हड़कंप मच गया है। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से ननि अतिक्रमण अधिकारी एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, ननि उपयंत्री विशाल खत्री, आरआई सुखदेव कुशवाहा, पटवारी उमेश नामदेव, प्रभाकर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल और ननि के अमला मौजूद रहे ।