जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः भाजपा ने की 15 उम्मीदवारों की घोषणा

नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिये 15 उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित कर दिये।

पार्टी महासचिव अरुण सिं​ह ने यहां बताया कि रविवार रात भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अ​मित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव, केन्द्रीय मंत्री डाॅ. ​जितेन्द्र​ सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे।

इससे पहले, पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तीन चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उस सूची को वापस ले लिया और एक नयी सूची जारी की, जिसमें प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है।….

विधानसभा सीट……उम्मीदवार का नाम

पम्पोर—————सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
राजपोरा————-अर्शीद भट्ट
शोपियां————–जावेद अहमद कादरी
अनंतनाग पश्चिम—- मोहम्मद रफीक वानी
अनंतनाग————अधिवक्ता सैयद वजाहत
श्रीगुफवाड़ा———- सोफी यूसुफ
शानगुस अनंतनाग पूर्व—-वीर सराफ
इंदरवल——————–तारिक कीन
किश्तवाड़—————– शगुन परिहार
पाडेर-नागसेनी———— सुनील शर्मा
भद्रवाह—————— दलीप सिंह परिहार
डोडा———————- गजय सिंह राणा
डोडा पश्चिम————– शक्ति राज परिहार
रामबन——————-राकेश ठाकुर
बनिहाल—————– सलीम भट्ट

Next Post

सरकार ने लोगों से फर्जी ई-मेल और ई-नोटिस से सावधान रहने की अपील की

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) फर्जी ई-मेल और फर्जी ई-नोटिस से संबंधित धोखाधड़ी के बढते मामलों के मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि वे इस तरह की फर्जी मेल और ई-नोटिस […]

You May Like

मनोरंजन