पार्वती नदी का पानी चोरी कर रही पांच मोटर जब्त, नपा ने बोट से शुरू की निगरानी

सीहोर।किसान अब मूंग की फसल में भी पानी देने के लिए शक्तिशाली मोटर लगाकर उसे खींच रहे हैं. गुरुवार को नपा के अमले ने काहिरी बंधान से पानी चोरी कर रहे तीन मोटर पंप को जब्त किए है.

गर्मी का मौसम प्रारंभ होने के साथ पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. वर्तमान में काहिरी बंधान के अलावा भगवानपुरा और जमोनिया तालाब का जलस्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है. ऐसे में नपा द्वारा इस जलराशि को शहरवासियों की प्यास बुझाने के लिए सुरक्षित व संरक्षित कर दिया है. बावजूद इसके किसान पानी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजतन तीनों जलस्त्रोतों का पानी तेजी से कम हो रहा है.

बोट से करना पड़ रही पानी की पहरेदारी

संरक्षित जल को सुरक्षित रखने के लिए नपा की टीम बोट में सवार होकर पानी की पहरेदारी कर रही हैं. इसके बाद भी किसान पानी चोरी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सर्वाधिक पानी चोरी पड़ोसी जिले शाजापुर के किसान कर रहे हैं. हालांकि हर साल नपा व स्थानीय प्रशासन द्वारा शाजापुर प्रशासन से पत्र व्यवहार कर पानी चोरी रोकने की बात कहता आया है, लेकिन कार्रवाई करना तो दूर शाजापुर जिला प्रशासन पानी चोरी को रोकने के लिए गंभीर भी नहीं रहता. यही कारण है कि नपा अमले को दूसरे जिले की सीमा में जाकर मोटरों की धरपकड़ करना पड़ रहा है.

इस बीच नपा का अमला अतिक्रमण प्रभारी तिलक खाती और जलशाखा प्रभारी जीवन दांगी के नेतृत्व में काहिरी बंधान पर पानी की पहरेदारी करने पहुंचा. सीहोर की सीमा में तो एक भी मोटर नहीं मिली, लेकिन जैसे ही अमला बोट में सवार होकर बंधान के दूसरे छोर पर पहुंचा वहां मोटर नजर आ गईं. नपा के अमले ने दस- दस हार्सपावर की दो मोटर के अलावा तीन अन्य मोटरें जब्त कीं. अमले की कार्रवाई को देखते हुए वहां पर बड़ी तादाद में किसान पहुंच गए और अमले के साथ विवाद करने लगे. इस दौरान उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण अमले को अन्य मोटरों को जब्त किए बिना लौटने को मजबूर होना पड़ा.

इनका कहना

अमले ने पांच मोटर जब्त की हैं. आगे भी पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी रहेगी.

भूपेन्द्र दीक्षित,

सीएमओ, नपा सीहोर

Next Post

27 से नहीं नहर से पानी 1और 3 अप्रैल से मिले

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नर्मदापुरम। जिला जल उपयोगिता समिति में बायीं तट नहर में 27 मार्च से एवं दायीं तट नहर में 8 अप्रैल से पानी छोड़े जानें के निर्णय का भारतीय किसान संघ विरोध कर रहा है । संभागीय जल […]

You May Like

मनोरंजन