जल स्तर बढऩे से कुंडालिया डैम के चार गेट खोले गए

निचले इलाकों में प्रशासन जारी किया अलर्ट, सुबह तक फूल हो सकता है डैम

 

नलखेड़ा, 25 अगस्त. शनिवार सुबह से ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौरा जारी है. कुंडलिया डैम का जलस्तर बढऩे से रविवार को कुंडालिया डैम के दो गेट और खोले गए.

कुंडलिया डैम में अत्यधिक पानी बढऩे के कारण शनिवार को भी कुंडलिया डैम के दो गेट खोले गए थे. लेकिन क्षेत्र में रविवार को कभी रिमझिम कभी तेज बारिश होने के कारण रात्रि को भी दो और खुले गए.क्षेत्र में कभी रिमझिम तो कभी झमाझम वर्षा होती रही है.जलस्तर बढऩे से कुंडालिया डैम में पानी का स्तर बढ़ रहा था. इसे देखते हुए डैम के दो गेट और खोलना पड़े. जिनमे रात मे गेट खोल कर 680 क्यूबेक पानी छोड़ा जाना है. तेज बारिश के कारण डेम का वाटर लेवल 398 मीटर से 399.25 मीटर तक पहुंच गया है. कुंडलिया डैम की क्षमता 400 मीटर तक की है. अगर बारिश जारी रही तो आज कुंडलिया डैम फूल हो जाएगा. वही कुंडलिया डैम के गेट खोलने से पहले ग्रामीण इलाकों व निचले इलाकों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. गेट को खोलने पर कालीसिंध नदी में पानी का बहाव रहा. वही क्षेत्र तेज बारिश के कारण लखुंदर नदी का भी जलस्तर बड़ा है मां बगलामुखी मंदिर के पीछे बने घाट भी जलमग्न हो गए.

Next Post

केबिनेट दर्जा प्राप्त रविकरण साहू पहुंचे दमोह

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मडियादो में प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर स्व. मां को दी श्रद्धांजलि,हटा में हादसे में आहत परिवार से भी मिले नवभारत,न्यूज हटा/दमोह. रविवार दोपहर तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू जबलपुर होकर […]

You May Like