भेल यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

नवभारत प्रतिनिधि, भेल, 23 अगस्त. हेम्टू  इंटक यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक मानव संसाधन बीके सिंह भेल भोपाल को गुरुवार ज्ञापन सौपा.

यूनियन ने यह माँग किया कि मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल रानीपेठ की तरह भेल भोपाल कर्मचारियो को भी ईएल इंकेशमेंट की गणना पूर्व की तरह 26 दिन करते हुए एक माह का वेतन (बेसिक + डीए) दिया जाये।नियम में परिवर्तन होने के पश्चात प्रभावित कर्मचारियों को प्रति एक माह में 4 दिन के अतिरिक्त वेतन का भुगतान किया जाये।

महा प्रबंधक मानव संसाधन ने आस्वस्त किया कि इस सन्दर्भ में कारपोरेट कार्यालय को सूचित कर उचित निर्णय लेने का प्रयाश किया जायेगा।

यूनियनों ने ज्ञापन में कहा कि बीएचईएल में पूर्व में कर्मचारियों के ईएल का नगदीकरण करने पर 26 दिन की ईएल बेचने पर एक माह का वेतन (बेसिक + डीए) का भुगतान किया जाता था।परंतु नियम में परिवर्तन होने से एक माह के वेतन के लिए 30 दिन की ई एल की गणना की जाने लगी।

इस निर्णय के खिलाफ रानीपेठ बीएचईएल की यूनियनों जिनमे लेबर कोर्ट एवं मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया कई वर्षो के संघर्ष के बाद माननीय मद्रास हाइकोर्ट केस ने 19 अगस्त को ट्रेड यूनियन के पक्ष में निर्णय देते हुए यह फैसला किया कि भेल इंकेशमेंट की गणना पूर्व की भाँति करते हुए 26 दिन की ईएल बेचने पर एक माह के वेतन का भुगतान किया जाये।

Next Post

ईसीबी ने 2025 के घरेलू कार्यक्रम की घोषणा की

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन (वार्ता) इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2025 में की शुरुआत में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारतीय महिला तथा पुरुष टीम के इंग्लैंड दौरे को लेकर अपना घरेलू कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ईसीबी के अनुसार 2025 सत्र […]

You May Like

मनोरंजन