नयी दिल्ली, 22 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली की एक फैक्ट्री में बुधवार को दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर शोक व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने गुरुवार को एक संदेश में हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “अनकापल्ली में एक फैक्ट्री में हुए हादसे में लोगों की मृत्यु से आहत हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।”
बुधवार को फैक्ट्री में कथित तौर पर रसायन के स्टॉक में विस्फोट से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और 20 लाग घायल हुए हैं।