चाकघाट बार्डर में महाकुंभ यात्रियों का उमड़ा सैलाब – की जा रही समुचित व्यवस्थाएं

कमिश्नर और प्रभारी आईजी ने चाकघाट में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का लिया जायजा

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 जनवरी, प्रयागराज महाकुंभ का मुख्य स्नान मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है. इसके बाद एक अन्य मुख्य स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होगा. इसके कारण रीवा से प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की कतार लगी हुई है. प्रयागराज मार्ग पर सोहागी से चाकघाट बार्डर तक यात्रियों का सैलाब है. कमिश्नर बीएस जामोद तथा प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करके तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. यातायात व्यवस्था बहाल रखने तथा यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं.

कमिश्नर ने रैनबसेरे का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कमिश्नर ने एसडीएम त्योंथर तथा सीएमओ को मण्डी प्रांगण में तत्काल यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने एवं दो बारात घरों में अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि दूर-दूर से आए यात्री प्रयागराज में पुण्य स्नान का लाभ ले सकें तथा किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. वाहनों की अधिक संख्या होने पर बीच-बीच में 30-40 मिनट के लिए सीमा बंद की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करें. लाउड स्पीकर के माध्यम से मेला क्षेत्र में भीड़ की स्थिति तथा जाम के कारण वाहनों को रोकने के संबंध में लगातार सूचनाएं प्रसारित करें. जिससे यात्री परेशान न हों. कमिश्नर ने रैन बसेरे में बनाये गये मेडिकल कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने बीएमओ तथा चिकित्सा कर्मियों से उपचार सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने उपचार सुविधाओं की जानकारी दी.

कमिश्नर ने कहा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त गद्दे, रजाई तथा अलाव की व्यवस्था करें. मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहे० नगर पंचायत यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन की भी व्यवस्था करे. पेयजल की आपूर्ति, साफ-सफाई तथा सुरक्षा के लिए आवश्यक कर्मचारी तत्काल तैनात करें. प्रभारी आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ पर वाहनों की बहुत बड़ी संख्या है. उत्तरप्रदेश पुलिस से सतत संपर्क रखकर यातायात को यथासंभव सुगम बनाएं. आवश्यक होने पर चाकघाट, सोहागी, गढ़, गंगेव और मनगवां में भी वाहनों को रोंके. रात में भी रैन बसेरों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. यात्रियों को समय-समय पर मेला क्षेत्र के संबंध में आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराएं.

कमिश्नर ने रैनबसेरे में तीर्थयात्रियों के साथ गाया भजन

कमिश्नर ने रैन बसेरा में ठहरे यात्रियों से संवाद किया. महाराष्ट्र से 55 यात्रियों का समूह गंगा स्नान के लिए जाते हुए रैन बसेरे में ठहरा हुआ है. यात्रियों का दल भजन गाकर यात्रा की थकान दूर कर रहे थे. कमिश्नर श्री जामोद ने भी यात्रियों के साथ मिलकर आत्मीयता के साथ झांझ बजाकर तीथयात्रियों के भजन के आनंद को दुगुना किया.

कमिश्नर तथा प्रभारी आईजी ने पुलिस चेक पोस्ट तथा टोल प्लाजा का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सोहागी घाट में किए जा रहे सडक़ सुधार के कार्य का अवलोकन किया. टोल प्लाजा में तैनात एंबुलेंस और क्रेन व्यवस्थित पाई गईं. एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेण्डर, उपचारकर्मी तथा पर्याप्त दवाएं उपलब्ध पाई गईं. कमिश्नर तथा प्रभारी आईजी ने हनुमना बार्डर का भी भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया. भ्रमण के समय एसडीएम त्योंथर संजय जैन, नगर परिषद अध्यक्ष विभव कुमार जायसवाल, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी उमेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा, सीएमओ चाकघाट संजय सिंह, सीईओ त्योंथर राहुल पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे.

Next Post

देखने सीखने और मनन करने का अवसर देती है प्रदर्शनी: सांसद जनार्दन मिश्रा

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 28 जनवरी, मार्तंड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय मेगा यशस्वी भारत प्रदर्शनी का सांसद सहित विधायक ने शुभारंभ किया. रीवा नगर के मार्तंड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद जनार्दन […]

You May Like

मनोरंजन