अभिनिष ने 12वी में 5वॉ और सौरभ ने10वी में 3स्थान हासिल किया

सतना:माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा बुधवार को कर दी। सतना जिले में हाईस्कूल में 55.06 एवं हायर सेकेंडरी में 63.48 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।मझगवां मॉडल स्कूल के अभिनिष त्रिपाठी ने 12 की स्टेट मेरिट में पांचवां स्थान हासिल किया है जबकि 10 वीं में सौरभ सिंह टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इनके अलावा भी कई छात्रों को स्टेट मेरिट में जगह मिली है। हाईस्कूल परीक्षा में शिवानंद कार्तिकेय तिवारी जिले की मेरिट में अव्वल स्थान हासिल किया है जबकि सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय की छात्रा देवांशी निगम ने हायर सेकेंडरी में जिले में पहली पायदान पर कब्जा जमाया है।

छात्राओं ने मारी बाजी-
हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए 25264 परीक्षार्थियों में से 55.06 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 55.63 एवं छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 54.44 रहा। इसी तरह 12 वीं कक्षा की हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हुए 19691 परीक्षार्थियों में से 64.37 प्रतिशत छात्राएं और 62.46 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। जिले का हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 63.48 फीसदी रहा।

अवनीश को 12 वीं में पांचवी पोजीशन,बनना चाहते हैं आर्कियोलॉजिस्ट

सतना जिले के मॉडल स्कूल मझगवां के छात्र अभिनिष त्रिपाठी पिता विंधेश्वरी त्रिपाठी ने 12 वी कक्षा की प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में पांचवी पोजीशन हासिल की है। अवनीश कला समूह के छात्र हैं। उन्होंने 482 अंक अर्जित किये। उनके पिता विंधेश्वरी त्रिपाठी बीईओ कार्यालय में भृत्य हैं। अभिनिष की ऐंसीएन्ट हिस्ट्री में विशेष रुचि है,वे जिज्ञासु हैं और आगे चलकर आर्कियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं। अभिनिष का कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। आप जितनी भी देर तक पढ़ें,मन लगा कर पढ़ें और रिवीजन जरूर कर करें। अभिनिष ने बताया कि उन्हें स्कूल और घर मे पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिला,गुरुजनों ने सहयोग किया और समय – समय पर मार्गदर्शन करते रहे। बुक्स पढ़ने में उनकी विशेष रुचि है। इतिहास उनका पसंदीदा विषय है जिसके लिए उन्होंने साइंस छोड़कर आर्ट्स ग्रुप को चुना। अभी वे यूजी – पीजी के बाद पीएचडी करेंगे।

हलवाई के बेटे सौरभ को प्रदेश की हाईस्कूल की मेरिट में तीसरा स्थान 
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सतना जिले के शासकीय स्कूल बिहरा के छात्र सौरभ सिंह पिता भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। सौरभ को 492 अंक मिले। सौरभ के पिता हलवाई हैं। दो भाइयों में बड़े सौरभ इंजीनियर बनना चाहते हैं।

सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं कंचन,स्टेट मेरिट में मिला 8 वां स्थान

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट 1 की छात्रा कंचन गर्ग पुत्री प्रवीण गर्ग सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। कंचन कला संकाय की परीक्षार्थी रही हैं और उन्हें हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 479 अंकों के साथ स्टेट लेवल मेरिट में 8 वां स्थान हासिल हुआ है। कंचन ने कहा कि वे अभी हिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ बीए करेंगी और फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट जाएंगी।    कंचन का मानना है कि  पढ़ाई को लेकर आपकी लगन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। कंचन के चाचा व्यंकट 1 स्कूल में ही टीचर हैं। वे भतीजी की सफलता पर गदगद हैं और कहते हैं कि अभी तक अन्य छात्रों को टॉप कराते थे लेकिन अब जब सफलता अपने ही घर आई है तो खुशी और बढ़ गई है।

कंडक्टर पिता के चेहरे पर चेहरे पर बेटे की सफलता की रौनक

हायर सेकेंडरी की परीक्षा में अमरपाटन एक्सीलेंस स्कूल के छात्र रौनक सिंह ने स्टेट मेरिट में 9 वां मुकाम हासिल किया है। गणित समूह के छात्र रौनक ने परीक्षा में 483 अंक अर्जित किए। रौनक के पिता रावेंद्र सिंह बस कंडक्टर हैं। रौनक कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। रौनक की कामयाबी की खबर ने उसके घर की रौनक बढा दी है। स्टेट मेरिट में नाम आने की जानकारी मिली तो मां भी फूली नही समाई। बेटे को गले लगाया और स्नेह भरे दुलार के साथ इसे शाबासी दी।

जिले की हाईस्कूल मेरिट में अव्वल आए शिवानंद

हाईस्कूल परीक्षा की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में व्यंकट 1 एक्सीलेंस स्कूल के मेधावी छात्र शिवानंद कार्तिकेय तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 484 अंक मिले। शिवानन्द साइंटिस्ट बन कर नए अविष्कार और देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों को देते हुए बताया कि समय समय पर उनका मार्गदर्शन हौसला बढ़ाता रहा।

Next Post

12वीं में पिंकी,10वीं में उत्कर्ष ने जिले में किया टॉप

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले के कक्षा10वीं एवं 12वीं की मैरिट सूची जारी, 12वीं में 10 छात्रों ने बनाई है जगह सिंगरौली : माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश के द्वारा आज दिन बुधवार को बोर्ड के मुख्य परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं […]

You May Like

मनोरंजन