सिंगरौली : माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश के द्वारा आज दिन बुधवार को बोर्ड के मुख्य परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। जहां जिले के टॉप 10 में कक्षा 12वीं छात्रा पिंकी बैस एवं कक्षा 10वीं उत्कर्ष ने जिला में सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करते हुये परिवार का गौरव बढ़ाया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह के साथ-साथ आईटी सेल के सह समन्वयक गुरू राजेन्द्रधर द्विवेदी के अनुसार कक्षा 10वीं के घोषित परिणाम में टॉप 3 में सरस्वती स्कूल उ.मा.वि देवसर में अध्ययनरत छात्र उत्कर्ष पाठक पिता श्यामप्रकास पाठक कुल प्राप्तांक 479 अर्जित कर जिले में पहले स्थान हासिल किया है।
वही शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय निवास में अध्ययनरत छात्र छोटू गुप्ता पिता गंगा गुप्ता कुल प्राप्तांक 478 दूसरे स्थान पर तथा सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर में अध्ययनरत अथर्व पाठक पिता रजनीश कुमार पाठक कुल प्राप्तांक 476 अंक अर्जित करते हुये जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। उधर 12वीं कक्षा घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवसर में अध्ययनरत पिंकी बैस पिता गुलाब सिंह कुल प्राप्तांक 460 अंक अर्जित करते हुये जिले में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा शासक ीय उ.मा.विद्यालय कुशाही चितरंगी में अध्ययनरत छात्रा स्नेहा सिंह बैस पिता सत्यनारायन बैस कुल प्राप्तांक 454 अंक अर्जित की है।, शासकीय उ.मा.विद्यालय खुटार की छात्रा शैलेजा पाण्डेय पिता बृजेश पाण्डेय कुल प्राप्तांक 454 अंक अर्जित की है।
शासकीय माडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैढऩ के छात्र रोहित कुमार दुबे पिता विंध्येश्वरी दुबे कुल प्राप्तांक 480 अंक प्राप्त किया है।, सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैढऩ की छात्रा पूजा बैस पिता राम निवास बैस कुल प्राप्तांक 474 अंक अर्जित की। सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर की छात्र विपिन पाठक पिता मानेन्द्र पाठक कुल प्राप्तांक 473 अंक अर्जित किया है। सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर की छात्र प्रियांशु दुबे पिता राकेश दुबे कुल प्राप्तांक 473 अंक मिला है। सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी की छात्र हर्ष जायसवाल पिता परमसुख जायसवाल कुल प्राप्तांक 437 अंक मिला है। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी बरगवां में अध्ययनरत छात्र विकास कुमार बैस पिता अशोक कुमार बैस कुल प्राप्तांक 390 अंक प्राप्त किया। जबकि शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवसर की छात्रा पायल पटवा पिता राजेन्द्र पटवा कुल प्राप्तांक 414 अंक हासिल कर जिले के टॉप 5 के मैरिट में स्थान हासिल कर पूरे विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करते हुये परिवार का मान बढ़ाते हुये गौरवान्वित किया है।
12वीं में 5142 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल 11830 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुये। जिसमें 5142 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुये । जिसमें 2802 छात्राओं ने बाजी मारी है। जबकि प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 2340 है। द्वितीय श्रेणी में कुल 2967 छात्र-छात्राएं पास हुये। छात्राओं ने भी यहां बाजी मारी है। छात्राओं के द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले की संख्या 1508 है। वही थर्ड डिविजन में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 7 है। 1781 छात्र-छात्राएं पूरक घोषित किये गये हैं। फेल परीक्षार्थि की संख्या 1932 है। वही कक्षा 10वीं में कुल 15132 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुये । प्रथम श्रेणी में 5142 एवं द्वितीय श्रेणी में 5310 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं।