शिक्षिका के नोटिस के जवाब से सवालों में घिरे बीआरसीसी

आईडी हैक करने के मामले में बीआरसीसी ने मांगा है जवाब

सिंगरौली : जनपद शिक्षा केन्द्र बैढऩ के बीआरसीसी अपने क्रियाकलापों को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं। वही एक शिक्षिका ने बीआरसीसी के नोटिस का जवाब देते हुये सवालों में घेर दिया है। अब शिक्षिका के इस जवाब से बीआरसीसी बैढ़ऩ की मुश्किले बढ़ सकती हैं।दरअसल जनपद शिक्षा केन्द्र बैढऩ के बीआरसीसी फूलचन्द्र सिंह ने बैढऩ क्षेत्र के कई शिक्षिकों ने नोटिस जारी कर आईडी हैक करने एवं साइबर अपराध करने का आरोप लगाते हुये नोटिस जारी किया है।

बीआरसीसी ने एक-दो नही दर्जन शिक्षिकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। आरोप है कि शाला प्रबंधन समिति में मिली राशि मनमानी खर्च करने का है। जबकि बीआरसीसी अपने मनचाहे हिसाब से राशि खर्च कराने चाह रहे थे। एक विद्यालय के शिक्षिका ने नोटिस का जवाब देते कहा है कि बीआरसीसी जवाब नही ले रहे हैं और दफ्तर में शाम के 5 बजे के बाद बैठते हैं। शाम 5 बजे के बाद दफ्तर जाना उचित नही है। शिक्षिका ने मानसिक रूप से परेशानी होने का जिक्र नोटिस के जवाब में किया है।

Next Post

प्रचार के अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने झोकी ताकत

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भाजपा,कांग्रेस और बसपा ने शहर में रैली निकाल मांगा आशीर्वाद सतना:दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले सतना संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रचार का शोर बुधवार की शाम अगले 5 साल के लिए थम […]

You May Like

मनोरंजन