राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में सीधी के खिलाडिय़ों ने जीते 8 गोल्ड मेडल

० 4 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल भी किये अपने नाम, सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा देहरादून में लेंगे भाग

नवभारत न्यूज

सीधी 10 सितम्बर। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीधी जिले के वूशु मार्शल आट्र्स के खिलाड़ी 25वी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जो कि सिवनी जिले में 7 व 8 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई। जहां सीधी से 16 खिलाडियों गए। जिसमे खिलाडिय़ों ने 8 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ी वैष्णवी त्रिपाठी 45 किग्रा. गोल्ड मेडल, अनिशा यादव 56 किग्रा. गोल्ड मेडल, अवनी मिश्र 20 किग्रा. ब्रॉन्ज मेडल, आलसीला केवट 42 किग्रा. ब्रॉन्ज मेडल, ईक्षा तिवारी 65 किग्रा. गोल्ड मेडल, आयुष कुमार वर्मा 56 किग्रा. गोल्ड मेडल, आशुतोष केवट 24 किग्रा. सहभागिता, सुरियांस सिंह चौहान 32 किग्रा. सहभागिता, अनुज तिवारी 38 किग्रा. सहभागिता, पियूष प्रताप सिंह 48 किग्रा. गोल्ड मेडल, पवन यादव 80 किग्रा. गोल्ड मेडल, बाल कुमार लीनिया 60 किग्रा. सिल्वर मेडल, जगमोहन कुशवाहा 52 किग्रा. गोल्ड मेडल, अंकित सेन 48 किग्रा. सहभागिता, प्रियंका केवट 48 किग्रा. गोल्ड मेडल, काजू सोधिया ताऊलू में 3 सिल्वर मेडल रहे। इनके टीम मैनेजर गुंजन मिश्रा थी। ये सभी खिलाडी वूशु ट्रैनिंग सेंटर पुलिस लाइन सीधी में मानिंद शेर अली खान वूशु कोच के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उधर प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु समूहों में किया जाएगा। सीनियर 18 वर्ष और उससे अधिक, सब जूनियर 12 से 14 वर्ष, सबजूनियर 12 वर्ष से कम, इस स्पर्धा में चयनित सीनियर खिलाड़ी आगामी सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा देहरादून में 22 सितंबर से भाग लेंगे। मध्य प्रदेश से सभी वर्गों के कुल 52 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु किया जाएगा। सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन दिसम्बर में ओडिशा में प्रस्तावित है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक मानिंद शेर अली खान द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला खेल अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मेडल लाने पर शुभकामनाएं दी गई व कहा कि नेशनल में भी सभी को मेडल लाना है। नेशनल खेल में भी सीधी का नाम रोशन करना है।

००

इन्होंने खिलाडिय़ों को दी बधाई

रोहन सिंह चौहान अध्यक्ष जिला वूशु संघ सीधी, हरिशंकर पाण्डेय प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मनीषा खान, वर्षा सोंधिया समाजसेवी, प्रदीप गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, मो.असलम, आकाश यादव, विक्रम सिंह चौहान, नितिन जायसवाल, मनोज जायसवाल, शिवम कुशवाहा, सपना सोंधिया, शिवम सोंधिया, अंबिकेश यादव, रितेश यादव, निखिल सिंह चौहान, जिया बागरी, राहुल गुप्ता, अजय मिश्रा, संजीवन यादव, शिवम जायसवाल, मोनशेर अली खान जिला वूशु संघ सीधी, असलान शेर अली खान, भूमेश ठाकरे, प्रकाश गौतम, जयवीर सिंह, कृष्णानंद मिश्रा, अमित द्विवेदी, सरोज पटेल, अजय शर्मा, मो.असरफ उर्फ बाबुल पीटीआई, पवन शर्मा पीटीआई, ललिता साकेत, मो.सैकुन, संजीव सिंह चौहान, रोहन सिंह, सन्नी सिंह गहरवार, नूरुसलम पीटीआई, विष्णु सिंह सेंगर पीटीआई, माखन मिश्रा पीटीआई, सूरज जायसवाल, खुशबू साहू, अजय शर्मा पीटीआई, आर.बी.सिंह पीटीआई, राममणि त्रिपाठी पीटीआई, शिवेंद्र सिंह पीटीआई आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

०००००००००००००००

Next Post

स्मृति ईरानी ने की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा सदस्यता अभियान में शिरकत

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विस्तार करने के उद्देश्य से एक बड़े कदम के तहत, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के केशवपुरम […]

You May Like