नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व मारूति सुजुकी कम्पनी की शिफट् डिजायर कार क्र.जीजे.-01-आरपी-3910 सहित 02 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।दिनांक 28.03.2024 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन नयागॉव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम व मारूति सुजुकी कम्पनी की शिफट् डिजायर कार क्र. जीजे.-01-आरपी-3910 सहित से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते देखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका शिफ्ट डिजायर कार को चैक करते कार की स्कीम में अलग अलग प्लास्टिक की थैलियों में कुल 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक पदमाराम पिता जोधाराम बिश्नोई उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दन्तीवास थाना व तहसील भीनमाल जिला जालोर राजस्थान व खिदाराम पिता करनाराम देवासी उम्र 30 वर्ष नि. बागौडा जिला जालौर राजस्थान के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफ्तार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
खाद्य विभाग ने काजू के लिए सैंपल
नीमच। कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को मनासा एसडीएम पवन बारिया ने खाद्य विभाग की टीम के साथ गांव परोट पिपलिया में काजू प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। प्रक्रिया को समझते हुए आवश्यक सावधानी के निर्देश दिए। अलग-अलग तरह के तीन काजू सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा। यहां से रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर ने प्रोसेसिंग यूनिट के निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इसमें कोई केमिकल नहीं मिला। कर्मचारी भी हाथ में ग्लव्ज पहने हुए थे। तीन तरह के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर सैंपल लेते अधिकारी।