अमेरिका में संक्रमण बढ़ने की प्रमुख वजह है कोविड-19 का वैरिएंट केपी.3.1.1

लॉस एंजिल्स, 21 अगस्त (वार्ता) अमेरिका में बढ़ते संक्रमण की प्रमुख वजहों में कोविड -19 का केपी.3.1.1 संस्करण देश में प्रचलित प्रमुख एसएआरएस-सीओवी -2 संस्करण है। यह जानकारी अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) केंद्रों के नवीनतम डेटा से जरिये सामने आयी।

ओमिक्रॉन परिवार का केपी.3.1.1, अमेरिका में वर्तमान में सह-प्रसारित जेएन.1-व्युत्पन्न वेरिएंट में से एक है।

सोमवार को जारी सीडीसी आंकड़ों के मुताबिक सत्रह अगस्त को समाप्त होने वाली दो सप्ताह की अवधि के लिए केपी.3.1.1 के 31 प्रतिशत से 43 प्रतिशत के बीच कोविड -19 नैदानिक ​​​​नमूने होने का अनुमान है। जबकि अगस्त को समाप्त होने वाली दो सप्ताह की अवधि के लिए यह 20 प्रतिशत से 26 प्रतिशत के बीच है।

 

Next Post

ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया रक्षा संबंधों को उन्नत करने पर सहमत

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैनबरा, 21 अगस्त (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया अपने रक्षा संबंधों को संधि स्तर के समझौते तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, इंडोनेशिया के निर्वाचित राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबिआंतो ने मंगलवार को […]

You May Like