जबलपुर: हनुमानताल थाना क्षेत्रातंर्गत सिंधी केम्प में बीती रात दो असमाजिक तत्वों ने दो युवकों से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए विवाद शुरु कर दिया। युवकों के विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे एक युवक के पेट में तो दूसरे के सीने में गंभीर चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि बड़ी मदार टेकरी निवासी 27 वर्षीय सचिन चौधरी अपने दोस्त प्रहलाद चौधरी के साथ बीती रात करीब दस बजे के लगभग काम करके वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वे सिंधी केम्प के पास पहुंचे, उसी समय संदीप चौधरी व अविनाश चौधरी उन्हें मिल गये। जिन्होंने शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की। सचिन व प्रहलाद के रूपये देने से मना करने पर आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी।
इसके बाद आरोपी संदीप ने चाकू निकालकर प्रहलाद के पेट में घोंप दिया। उसका साथी सचिन बचाने गया तो आरोपी अविनाश ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद संदीप ने सचिन के सीने में भी चाकू घोंप दिया। जिससे दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।