भोपाल, 20 अगस्त (वार्ता) रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल (पमरे) के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का निर्णय लिया है, जिसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर अधोसरंचना विकास के कार्यो को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पमरे से प्रारम्भ या टर्मिनेट होने वाली तथा गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू ट्रेन 26 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 06604 कटनी-मुडवारा-बीना मेमू ट्रेन 26 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त, 31 अगस्त और 07 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त, 01 सितंबर और 08 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त और 3 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त और 3 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 05, 08, 10 और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 06, 09, 11 और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त और 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22169 रानीकमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4 सितंबर और 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानीकमलापति एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 सितंबर और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 09 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार पमरे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5 सितंबर और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त और 06 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस 01 सितंबर और 08 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त और 07 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 3 सितंबर और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 सितंबर और 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 08 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 09 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 04 सितंबर और 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस 06 सितंबर और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अगस्त, 6 सितंबर, 10 सितंबर और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर, 11 सितंबर और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 31 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09343 डॉ आंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 29 अगसत, 5 सितंबर और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09344 पटना- डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30 अगस्त, 6 सितंबर और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 25 अगस्त, 01 सितंबर और 8 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 अगस्त, 03 सितंबर और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 सितंबर और 09 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 03 सितंबर और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 04 सितंबर एवं 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता -अहमदाबाद एक्सप्रेस 07 सितंबर और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 सितंबर और 5 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5 सितंबर और 7 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 अगसत और 31 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त और 1 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 सितंबर और 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 सितंबर और 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस 08 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 27 अगस्त और 3 सितंबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 अगस्त और 5 सितंबर को निरस्त रहेगी।