दो पक्षों में चले हथियार, 8 घायल

दमोह:जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनवार चौकी के समीप गढ़िया मानगढ गांव में दो पक्षों में जमकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के करीब आठ लोगों को इलाज के लिए सोमवार रात दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनका उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर विक्रम सिंह व नाइट ड्यूटी रत डॉक्टर महेश सिंह द्वारा भर्ती किया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि गढ़िया मानगढ़ गांव के एक पक्ष में नरेश यादव पिता भागचंद उम्र 40 वर्ष, अन्नू पिता मदन उम्र 30 वर्ष, भाग चंद्र पिता हर प्रसाद उम्र 53 वर्ष, राकेश पिता भागचंद 35 वर्ष, जगदीश पिता परमलाल उम्र 50 वर्ष को सिर, हाथ पैर और अन्य जगह तथा थोड़ी देर बाद सोमवार रात करीब 12 बजे दूसरे पक्ष के रघुवीर पिता हल्काई यादव उम्र 44 वर्ष, बाबू पिता हल्काई यादव उम्र 30 वर्ष व कृष्णा पिता हल्काई यादव उम्र 22 वर्ष को भी सिर, हाथ व पैर और जगह चोट आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पहले पक्ष में बताया है कि हमारी बेटी से मोबाइल नंबर छोटू मांग रहा था, जहां उनके घर जाकर शिकायत की. इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने तलवार, फरसा, हंसिया, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे हम पांच लोग घायल हुए हैं, वहीं जब दूसरा पक्ष जिला अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने भी कहा कि यह विवाद मवेशियों को लेकर हुआ है जिससे हम तीन लोग घायल हुए हैं. जहां तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसी मामले को लेकर बनवार चौकी में एक पक्ष में रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वहीं दूसरे पक्ष ने नोहटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां पुलिस ने दोनों पर काउंटर का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है

Next Post

महाकाल मंदिर राशि घोटाले का पांचवाँ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अग्रिम जमानत के लिए भटक रहा था, अचानक पहुंच गया महाकाल थाना लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, ईडी से लेकर अन्य जांच एजेंसियां करेगी घटनाक्रम में एंट्री भस्मआरती प्रभारी ने किस-किस को बेची परमिशन होगा खुलासा उज्जैन: महाकाल मंदिर में […]

You May Like