कलेक्टर रुचिका चौहान ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, मतगणना की तैयारी

ग्वालियर: जिले में 7 मई को हुए मतदान में उपयोग में लाई गईं ईवीएम एमएलबी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई हैं। सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने एमएलबी कॉलेज पहुँचकर सभी स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से हो रही स्ट्रांग रूम की निगरानी व्यवस्था देखी।श्रीमती चौहान ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिये राउण्ड द क्लॉक वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय सुरक्षा बल संभाल रहे हैं। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी निगरानी रख रहे हैं।
काउण्टिंग एजेंट का प्रशिक्षण 2 जून को
प्रत्याशियों के काउण्टिंग एजेंट का प्रशिक्षण 2 जून को रखा गया है। इस दिन प्रात: 10.30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में यह प्रशिक्षण आयोजित होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी इस प्रशिक्षण के दौरान दी जायेगी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम में दर्ज मतों एवं डाक मत पत्रों की गिनती एमएलबी कॉलेज में होगी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की जायेगी।
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से गणना अभिकर्ता नियुक्त करने के लिये निर्धारित प्रारूप-18 में आवेदन माँगे गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने एक जून को सायंकाल 5 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय परिसर में विधानसभा क्षेत्रवार गणना अभिकर्ताओं के आवेदन प्रस्तुत करने के लिये सभी प्रत्याशियों को सूचित किया है।
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण, 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व व 17-ग्वालियर दक्षिण व विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के मतों की गिनती के लिये 21 – 21 गणना टेबल लगाई जायेंगीं। विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार मतों की गिनती 16 टेबलों पर होगी। ईटीपीबीएस एवं डाक मत पत्रों की गिनती 14 टेबलों पर की जायेगी।ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा (अजा) व 24-पोहरी के मतों की गिनती शिवपुरी में होगी। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिये 16 – 16 टेबल लगाई जायेंगीं।

Next Post

कुपोषित बच्चों पर दिलचस्पी नही दिखा रहा आईसीडीएस

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फरवरी से लेकर अप्रैल माह तक 20 बच्चों की भर्ती नही करा पाया आईसीडीएस का मैदानी अमला, डीपीईओ की कार्यप्रणाली की भूमिका संदिग्ध सिंगरौली : पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने वाले कु पोषित बच्चों की संख्या […]

You May Like