जिले में कानून से बड़े होते जा रहे अपराध के हांथ चिंतनीय: ज्ञानेंद्र

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

सिंगरौली : जिले में कानून का राज और पुलिस का भय समाप्त हो गया है। लोगों की संवेदना मर चुकी है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे सिंगरौली जिले पर किसी कू्रर ग्रह की दृष्ट पड़ रही है। पुलिस विभाग निर्बल, प्रशासन लाचार, जनप्रतिनिधि इससे बेखबर और लक्ष्मी नारायण की पूजा में व्यस्त हैं । आमआदमी की अनहोनी को भी होनी कहा जा रहा है। जिले में कानून से बड़े अपराध के हाथ हो चुके हैं। सरकार पर असरकार भारी हैं ।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश के साथ सिंगरौली जिला में भी सरकार पर विधायकों का दवाब भारी है। जिला भर में अनैतिकता बढ़ी है और अपराधों में इजाफा हुआ है ।

हत्या, लूट, मारपीट, चोरी और गुंडागर्दी की घटनाएं आम हो चुकी हैं। कोयला, कबाड़, रेत तथा अन्य खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बेरोकटोक चल रहा है। मादक पदार्थों की बिक्री से कोई गांव अछूता नहीं है । कानून व्यवस्था ध्वस्त , पुलिस का भय समाप्त है, अराजकता बड़ी है और प्रशासनिक भ्रष्टाचार चरम पर है । सत्ता दल के सरपरस्ती मे चल रहे इस खेल पर किसी का बस नहीं है। सरकार से ज्यादा असरकार का खौफ जिले में पुलिस और प्रशासन पर भारी है । उन्होंने कहा की शांति का टापू समझा जाने वाला जिला आज अपराध का गढ़ बन चुका है।

रोज हो रही हत्याएं, महिलाओं के साथ दरिंदगी और उनके लापता होने की घटनाएं एक नहीं अनेकों हैं । आज जिले की स्थिति यह हो गई है कि आम आदमी को जुल्म और ज्यादती के विरुद्ध पुलिस से सहायता पाना भी कराची पैदल जाने से कम नहीं है । श्री द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में आगे कहा है कि यह कोई जिला भर का हाल नहीं है। बकौल समूचे म.प्र. की यही स्थिति है । आम आदमी,किसान, आदिवासी, दलित की मोहन सरकार में कहीं सुनवाई नहीं है। सरकारी अभियान जनमन का ढिंढौरा पीटने वाली सरकार में बैगा जातियों को आज तक जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड नहीं मिल सका है। खाद्यान्न की किल्लत हो रही है, बनाधिकार का पट्टा नहीं मिल रहा है, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में है । यह किसी से छिपा नहीं है ।

Next Post

दहजड़ में रक्षाबंधन के दिन पहाड़ के किनारे लगा मेला

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मना कजलियां का त्योहार, पहाड़ में ऊपर शंकर जी एवं देवी जी के दर्शन करने पंहुचें लोग, सुरक्षा के रहे व्यापक प्रबंध सरई: जिले के नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत दहजुड़ में रक्षाबंधन के […]

You May Like