
मुंबई 19 अगस्त (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार का रूख मिलाजुला है। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट लेकर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 12.16 अंक टूटकर 80424.68 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 31.50 अंक बढ़कर 24572.65 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत बढ़कर 47645.49 अंक पर और स्मॉलकैप 1.33 प्रतिशत उठकर 54573.48 अंक पर रहा।
बीएसई में ऑटो 0.85 प्रतिशत, बैंकिंग 0.36 प्रतिशत और सीडी 1.30 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि धातु 2.28 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.76 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.17 प्रतिशत, एनर्जी 1.52 प्रतिशत, कंज्यूमर गुड्स 1.30 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई में कुल 4165 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2709 हरे निशान में और 1317 लाल निशान में रही जबकि 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिश्रित रूख देखा गया जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06 प्रतिशत और जापान 1.77 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि चीन का शंघाई 0.49 प्रतिशत, हांगकांग 0.80 प्रतिशत और जमर्नी का डैक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 244 अंकों की तेजी लेकर 80680.25 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 80724.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 80332.65 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 80436.84 अंक की तुलना में 12.16 अंक अर्थात 0.02 प्रतिशत टूटकर 80424.68 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 18 हरे निशान में और 12 लाल निशान में रही।
एनएसई का निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 24636.35 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 24638.80 अंक के उच्चतम स्तर चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 24522.95 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 24541.15 अंक की तुलना में 0.13 प्रतिशत अर्थात 31.50 अंकों की बढ़त के साथ 24572.65 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 31 हरे निशान में और 19 लाल निशान में रही।