
हैदराबाद 19 अगस्त (वार्ता) जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई) ने सोमवार को कहा कि भारत हैदराबाद में प्रतिष्ठित आमंत्रण अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट 2025 की मेजबानी करेगा।
एसोसिएशन की आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि टूर्नामेंट गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में अगले वर्ष 18 से 22 जनवरी तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
इस दौरान जेकेएआई ने तीन टूर्नामेंटों की भी घोषणा की। 42वां जेकेए इंडिया नेशनल कराटे टूर्नामेंट 2025, 17वां ऑल इंडिया जेकेएआई क्यू लेवल कराटे टूर्नामेंट 2025, 12वां सासाकी, शोइची, मेमोरियल सीनियर्स नेशनल कराटे टूर्नामेंट 2025।
इस अवसर पर सातवें डैन केएआई ‘सेंसई’ ने कहा, “यह प्रतियोगिता जेकेए इंडिया के इतिहास में पहली बार भारत में आयोजित की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता कराटे के बारे में और अधिक जानकारी देगी, जो इसके अभ्यासकर्ताओं को आत्म-अनुशासन के जरिए उत्कृष्टता प्रदान करती है।”