वनरक्षकों पर जंगल में लाठी, डंडों और पत्थरों से हमला

आदिवासियों के एक गुट ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
भीड़ ने पथराव किया, जंगल में छुपकर जान बचाई
ग्वालियर: पनिहार इलाक़े में आदिवासियों के एक समूह ने वनकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. इसमें आधा दर्जन वनकर्मी घायल हुए, तीन को ज्यादा चोटे आई हैं. वनकर्मी वृक्षारोपण के लिए भूमि तैयार करने गए थे. जब वे काम कर रहे थे तभी उन पर सहरिया आदिवासियों ने हमला बोला.आदिवासी जमीन पर काम करने से ये कहते हुए रोक रहे थे कि यह जमीन उनकी है.

यह घटना वन चौकी बीट रायपुरा के जंगलों में हुई. पुलिस के अनुसार सोन चिरैया अभयारण्य तिघरा के वन बीट रायपुरा में पदस्थ वन रक्षक लोकेंद्र सिंह द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार वह अपने साथी कर्मी रविकांत, रामौतार और अन्य के साथ स्वर्ण रेखा नदी के किनारे न्यायालय द्वारा दिये गए आदेश के पालन में वृक्षारोपण के लिए भूमि तैयार करने गए थे. वे लोग काम कर ही रहे थे, दो घण्टे बाद अचानक वहां रतना, साबा और हीरा आदिवासी अनेक लोगो को लेकर वहां पहुंच गए. उन्होंने काम कर रही जेसीबी बन्द करवा दी. कहा कि यह जगह उनकी है. वनकर्मियों ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की कि वे वन भूमि पर काम कर रहे है तो वे मारने पीटने पर आमादा हो गए. फिर वे सब उन पर टूट पड़े. उन्होंने लाठी और डंडों से वनकर्मियों पर हमला बोल दिया. वनकर्मी वहां से सामान छोड़कर जान बचाकर भागे तो आदिवासियों ने उनका पीछा किया और जमकर मारपीट की.

हमले से घबराकर भागे कर्मियों पर भीड़ ने जमकर पथराव किया. इस पथराव में कई वन कर्मी घायल हो गए. उन्होंने जंगल में छुपकर अपनी जान बचाई और अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पनिहार पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आदिवासी भाग चुके थे. पुलिस ने घायल कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर घायल वन कर्मियों को उपचार के लिए रवाना किया. इस बीच सूचना पाकर फारेस्ट के आला अफसर भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर तत्काल पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो वहां बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि लाठी, डंडों से लैस आदिवासी काफी आक्रामक थे. लेकिन पुलिस को आता देख वे वहां से भाग निकले और बड़ी घटना टल गई.

Next Post

पानी के लिए लोगों ने लगाया जाम तो निगम प्रशासन आया हरकत में

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: गेंडेवाली सड़क वार्ड 36 में पीने के पानी की समस्या गंभीर हो गई है। रात 2 बजे नल खोले जाते है जिससे सैकड़ों घरों के लोग पानी भरने से वंचित रहते है। आज रात 8 बजे […]

You May Like

मनोरंजन