– कलेक्टरओ को सतर्क रहने के निर्देश
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 1 सितंबर. रविवार की रात 8 बजे जारी बुलेटिन अनुसार मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक बार फिर प्रदेश के 21 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दे दी है। शेष जिलों में भी मौसम पूरी तरह साफ नहीं रहेगा। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरओ को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए हैं.
मौसम विभाग भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन में रविवार रात जारी बुलेटिन अनुसार प्रदेश के 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश ने बताया कि प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में रायसेन, सिहोर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर और पांढुर्णा शामिल हैं. ईन जिलों के कलेक्टर को भी सूचना दे दी गई है.
अन्य जिलों में यह रहेगी स्थिति
मौसम विभाग ने शेष जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की संभावना जताई है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी, मैहर शामिल हैं।
इन जिलों में रहेगा बाढ़ का खतरा
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बाढ़ का अंदेशा भी जताया है। इन जिलों में उत्तर बड़वानी, दक्षिण सिहोर, मध्य सागर, खंडवा, खरगौन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, दक्षिण रतलाम, पश्चिम इंदौर, दक्षिण बुरहानपुर, दक्षिण बैतूल, छिंदवाड़ा, पश्चिम नर्मदापुरम, दक्षिण देवास और शाजापुर जिले शामिल हैं।