बड़वानी, 19 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग के संयुक्त दल ने पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक घर पर दबिश देकर भारी मात्रा में तेंदुए की खाल, पंजे, दांत तथा अन्य अवयव जब्त कर एक व्यक्ति और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएफओ आईएस गडरिया ने आज रात्रि बताया कि मुखबिर की सूचना पर पाटी वन परिक्षेत्र के ग्राम करी स्थित वेस्ता के घर पर पुलिस और वन विभाग के दबिश दी। यह दबिश कक्ष क्रमांक 140 बीट कोट बांधनी में दी गयी। उसके घर से तेंदुए की खाल, तेंदुए के चार पंजे, मगरमच्छ की खोपड़ी, तेंदुए के 17 नाखून, तेंदुए के दांत, बंदर का पंजा और वन्य जीवों के शरीर के कई अवयव जब्त किए गए।
इसके अलावा एक देसी कट्टा, दो कारतूस व कई हथियार भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये वेस्ता तथा उसके पुत्र सिंगला को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। डीएफओ ने बताया कि 2 दिन के उपरांत उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और फिर से पूछताछ की जाएगी, जिससे इनके नेटवर्क का खुलासा होगा।
उन्होंने बताया कि वन्यजीवों के अवयव लेबोरेटरी में भेजे जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सकेगा की कुल कितने जानवरों को मार कर यह एकत्रित किए गए हैं। साथ ही यह पता चल सकेगा की कितने शावक और नर व मादा है। उन्होंने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया कि यह किसी मरे हुए जानवर पर जहर छिड़क देते थे जिससे तेंदुआ या अन्य वन्य जीव उसे खाकर मर जाता था। यह जादू टोना में काम आने वाले वन्यजीवों के अवयवों को बेच देते थे।
उन्होंने बताया कि मामले की एसटीएफ से जांच हेतु पत्र लिखा जा रहा है। साथ ही आरोपियों का घर अतिक्रमण में पाए जाने पर उसे गिराए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी।