हाटपिपलिया माइक्रो सिंचाई योजना में फेर बदल स्वीकार नहीं

बागली। (नवभारत) भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय केलाश जोशी मंडी प्रांगण में बैठक और चर्चा के बाद मुख्यमंत्री मैं मोहन यादव एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मागं पत्र बागली अनु विभागीय अधिकारी को सोपा मांग पत्र की माध्यम से क्षेत्रीय किसानों की मांग है। कि हाटपिपल्या सिंचाई योजना की डी पी आर के अनुसार ही योजना को आगे बढ़ाया जाए। जो उस वक्त सर्वसम्मति से बनाई गई थी। उसी के अनुरुप क्षेत्र में सिंचाई योजना के लिए बागली के समीप बनी कुप तालाब सिंचाई योजना में नर्मदा का पानी डाले सूत्रों के अनुसार सुख बुगाहट मैं किसान संघ सदस्योंको यह बात पता चली है कि उसे कुछ लोगों के विरोध स्वरूप तथा कुछ लोगों के समर्थन में यह महत्वपूर्ण योजना के तहत अन्य स्थान पर पानी संग्रहित करने की योजना बन रही हे। इन बातों पर ध्यान ना देकर कुप तालाब में ही पाली डाला जाये इससे क्षेत्र का जान स्तर भी बढ़ेगा। इसी बात का ध्यान आकर्षण कराने के लिए भारती के साथ संघ द्वारा बागली स्थित केलाश जोशी
मण्डी से वर्तमान में कन्या शाला स्थित एस डी एम कार्यालय तक किसानों द्वारा पैदल रैली निकाली इस रेली मे
बडी संख्या में महिलाएं एवं किसान उपस्थित रहे इस मांग का समर्थन करने के लिए केलाश जोशी कृषि उपज मंडी बागली में बैठक रखी गई थी ।जिसमें प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार, जिलाअध्यक्ष हुकम पटेल, जिला उपाध्यक्ष नारायण मंडलोई ,सहमंत्री चंपालाल मुकाती आदी सम्बोधित किया
किसानों की मांग है कि प्रस्तावित स्थान कुप तालाब में जहां सर्वे हुआ था वहीं पर नर्मदा का पानी डाला जाय इससे क्षेत्र का वाटर लेवल बढ़ेगा क्षेत्र हरा-भरा होगा नदियों में सालभर पानी रहेगा लगभग 20 गांवों के सेंकड़ों किसान उपस्थित थे
रैली के रूप में एस डी एम को मांग पत्र सौंपा
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अनिल पाटीदार, मंत्री सतीश प्रजापत, हाटपिपल्या तहसील अध्यक्ष रामनारायण यादव, उदयनगर तहसील अध्यक्ष शिवशंकर गेहलोत, व्यापारी राजेश बजाज, उपस्थित
नगर अध्यक्ष विक्रम उदावत ने ज्ञापन का वाचन किया

Next Post

कोलकाता में हुई डॉक्टर की जघन्य हत्या घटना पर बागली में भी विरोध

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली (नवभारत) कोलकाता की घटना को लेकर बागली में भी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप 1 घंटे ओपीडी बंद रख के रैली के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। कोलकाता में हुई घटना […]

You May Like

मनोरंजन