कटनी-सिंगरौली रेलवे लाइन पर चलेगा काम, 3 ट्रेन निरस्त, 4 के रूट बदले

न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली में दोहरीकरण का होगा कार्य

सिंगरौली : जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए जोबा एवं मड़वास ग्राम स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते 3 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि 4 ट्रेनों के मार्ग में बदले गए हैं। वहीं रीवा-सीएमएसटी रीवा ट्रेन की एक ट्रिप निरस्त की गई है।मिली जानकारी के अनुसार निरस्त गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप रद्द की गई हैं।

वहीं गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितम्बर और 1, 2 एवं 5 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 1, ,3, 4 एवं 8 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितम्बर और 2 एवं 6 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 30 सितम्बर एवं 3 एवं 7 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी। 30 सितम्बर को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड ।

Next Post

छत से टपकता है पानी, विद्यालय में बाउंड्रीवाल तक नही

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शौचालय में गंदगी का अंबार, हैंडपंप से बच्चे बुझा रहे अपनी प्यास, मामला प्राथमिक विद्यालय बिलौंजी का सिंगरौली : जिला मुख्यालय बैढ़न के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलौंजी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। पेयजल से लेकर बाउण्ड्रीवाल […]

You May Like