ढाका 14 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में कोटा सुधार आंदोलन से भड़की हिंसा के कारण देश भर में 28 दिनों तक बंद रहे प्राथमिक विद्यालयों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हो गयी हैं।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक और जन शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को प्राथमिक शैक्षणिक स्तर पर शिक्षण गतिविधियों को फिर से शुरू करने के आदेश पारित किये। मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, बाल कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों और गैर-औपचारिक शिक्षा ब्यूरो द्वारा संचालित शिक्षण केंद्रों को कक्षा गतिविधियों को पूरी तरह से पुन: शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं।
बंगलादेश सरकार ने कोटा सुधार विरोध प्रदर्शनों के कारण तनाव के बीच गत 17 जुलाई को सभी प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया था।