सागर, 13 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आज जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में यहां के सिविल लाइन में सभा एवं कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। श्री पटवारी ने इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया।
श्री पटवारी ने सागर जिले के शाहपुर में पिछले दिनों नौ बच्चों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कोई स्वास्थ्य सुविधाएं बच्चों को नहीं मिल पाई, जिससे उन्हें बचाया जा सकता। श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार निरंतर बढ़े हैं।
इस दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, प्रदेश कांग्रेस से प्रभारी अमित शर्मा सहित स्थानीय नेताओ ने भी संबोधित किया। सभा के बाद जिले भर के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे। जहां पर पुलिस बैरिकेटिंग के चलते नोक-झोंक और वाटर कैनन लारी से पानी की बौछारों से तितर-बितर करने की कोशिश की गयी। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन जगदीश यादव रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।