गौहर खान की वेबसीरीज शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज

मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान की आने वाली वेबसीरीज शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज हो गया है।

ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर शिक्षा मंडल रिलीज होने वाली है। इस वेबसीरीज में गौहर खान की मुख्य भूमिका है। शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज हो गया है। 23 सेकेंड के इस टीजर में गौहर खान पुलिस अफसर के रूप में दिखाई दे रही है।

टीजर की शुरुआत होती है गौहर खान की आवाज से जो कहती है ‘सर ऐसा क्या है इस केस में की ऑर्डर सीधे होम मिनिस्टर से आए हैं’ जिसके बाद एक अवाज आती है ‘केस कुछ अलग है’।शिक्षा मंडल में गौहर खान के साथ पवन मल्होत्रा भी नजर आएंगे। इसे सैयद अहमद अफजल ने निर्देशित किया है।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनाडा में मंकीपॉक्स के 1228 मामले

Sat Aug 27 , 2022
ओटावा 27 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) कनाडा में मंकीपॉस्क संक्रमण के अब तक 1228 मामले सामने आये हैं। देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक इनमें ओंटारियो में 582 , क्यूबेक में 478, ब्रिटfश कोलंबिया में 129 , अल्बर्टा में 31, सस्केचेवान में तीन, […]

You May Like