भोपाल, 13 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गैस पीड़ित संगठनों ने दिसम्बर 1984 में यूनियन कार्बाइड हादसे के सभी पीड़ितों के लिए पर्याप्त मुआवज़ा सुनिश्चित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
आज यहां संवाददाताओं के साथ चर्चा के दौरान संगठनों ने प्रधानमंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री को भेजे गए पत्र की प्रति जारी की।
भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रशीदा बी ने बताया कि संगठनों ने पत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी से आग्रह किया है कि वे भोपाल गैस पीड़ितों को अपर्याप्त मुआवज़ा दिए जाने के संबंध में पिछले साल अटॉर्नी जनरल द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दिए गए तर्कों का पालन करें।
भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नवाब खान ने दावा किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 दिसंबर 2011 को तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर यूनियन कार्बाइड की जहरीली गैस की चपेट में आए हर व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग की थी। भोपाल गैस पीड़ितों को उचित मुआवजा पाने के लिए 13 साल से संघर्ष करना पड़ रहा है।