ग्वालियर, 11 अगस्त (वार्ता)मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्व़ प्रभात झा वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता की चिंता करते थे।
डॉ यादव यहाँ स्व. प्रभात झा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्व. प्रभात झा सही मायने में अभिभावक की भूमिका का निर्वहन किया। उनका सम्पूर्ण जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के समय से मेरे प्रभात झा जी के साथ आत्मीय संबंध रहे। उनके विचार हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रभात झा जी संकल्प के धनी थे और जो कहते थे उसे करके दिखाते थे। अभाव में भी कैसे सफलतापूर्वक भूमिका निभाई जा सकती है इसकी झलक प्रभात झा जी के व्यक्तित्व व कृतित्व में साफ दिखाई देती थी। उन्होंने न केवल प्रखर पत्रकारिता की बल्कि संकल्पबद्ध होकर संगठन का काम
किया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मेरी जब भी प्रभात झा जी से मुलाकात हुई तो हमें कुछ न कुछ नया सीखने को मिला। सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि प्रभात झा जी के विचार प्रेरणादायी है। वे एक आदर्श राजनेता थे। छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मिलना और उनकी चिंता करना उनके स्वभाव में शामिल था।