मुख्यमंत्री निवास पर हुआ महिला पंच सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम

*सरपंच बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बांधी राखी*

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम का मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर महिला सरपंचों ने मंगल गीतों के साथ पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।*

 

*कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर ,भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष भोपाल श्रीमती रामकुंवर गुर्जर, पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित हैं।*

 

*मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई बहनों ने 40 फीट लंबी राखी भेंट की। बहनों ने मुख्यमंत्री भैया डॉ मोहन यादव को राखियां बांधी मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बहनों को शगुन स्वरूप भेंट भी प्रदान की।*

 

*कार्यक्रम में उज्जैन की ग्राम पंचायत चिंतामण जवासिया की सरपंच कुमारी लक्षिका डागर, सतना की श्रीमती कमला देवी चौधरी, बैतूल की श्रीमती पुष्पलता झरवडे और सीधी की श्रीमती प्रियंका पनिका ने उनकी पंचायतों में जारी ग्रामीण विकास और जनकल्याण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन संबंधी अनुभव साझा किऐ।*

 

*उल्लेखनीय है कि कुमारी लक्षिका डागर प्रदेश की सबसे कम आयु की सरपंच हैं और उन्होंने अपनी पंचायत में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया है । श्रीमती कमला देवी चौधरी ने स्व सहायता समूह, श्रीमती पुष्प लता झरवडे ने डिजिटल लेनदेन और यौन शोषण के प्रति जागरूकता तथा श्रीमती प्रियंका पनिका ने वृद्धावस्था पेंशन तथा छात्रवृत्ति वितरण के क्षेत्र में किए गए नवाचारों की जानकारी दी।*

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विवेक सागर से की वीडियो कॉल पर बात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विवेक सागर को दी बधाई।

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: हॉकी के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को मध्यप्रदेश सरकार देगी 1 करोड़ का ईनाम. Total 0 Shares Facebook 0 […]

You May Like