अनियमितता मिलने पर उचित मूल्य दुकान निलंबित

इंदौर: शासकीय उचित मूल्य दुकान पर हितग्राहियों से निःशुल्क राशन के पैसे लेने संबंधी प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर तत्काल खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा बाणगंगा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार कोड क्रमांक 809022 उचित मूल्य दुकान, वृन्दावन कॉलोनी पहुँचकर जांच की गई.जांच में विक्रेता द्वारा तीन हितग्राहियों को राशन सामग्री गेंहू, चावल हेतु निःशुल्क के स्थान पर 10 रूपये लेने की बात सामने आई.

साथ ही दुकान नियमित व समय पर नहीं खुलने एवं दुकान में 7.37 मि्ंटल गेहूं कम एवं चावल 3.96 मि्ंटल स्टॉक कम पाये जाने पर उचित मूल्य दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. विक्रेता अजय यादव के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी महादेव मुवेल तथा राहुल शर्मा द्वारा की गई.

Next Post

गोडाउन में चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: रविवार 28 जुलाई को क्षिप्रा थाना क्षेत्र के एक गोडाउन से पांच लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से चोरी किया माल भी जब्त […]

You May Like