भिंड: ओबीसी महासभा एवम यादव समाज संगठन द्वारा असवार थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। एफआईआर दर्ज करने तक धरना देने पर अड़े ओबीसी नेता दो घण्टे के धरने के बाद मुकदमा कायम होने के उपरांत धरना समाप्त करने के लिए राजी हो गए।असवार-लहार क्षेत्र के असवार थाने का ओबीसी महासभा द्वारा घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें ओबीसी महासभा के कार्य. राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह यादव, केशव सिंह यादव, ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेन्द्र सिंह बघेल, जिला अध्यक्ष देवेंन्द्र सिंह कुशवाह एड., संभागीय मंत्री सोनू राणा, संभागीय मंत्री पंकज पाल, जिला सचिव मंगल सिंह बघेल, माधव सिंह यादव पार्षद, रामगोपाल यादव सहित ओबीसी समाज के सैकड़ो लोगो की संख्या मे सर्वप्रथम नगर के प्रमुख मार्गों में रैली निकाली गई फिर असवार थाने का घेराव किया गया। फरियादी विकास यादव व शिवम यादव के आवेदन पर एफआईआर कराने की मांग को लेकर जबरदस्त तरीके से लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने को सम्बोधित करते हुए रूपेश सिंह यादव ने कहा कि पुलिस पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कर रही है एक पक्ष पर रिपोर्ट ली जाती है व दूसरे पक्ष को थाना परिसर में ही पुलिस के सामने पीटा जाता है उस पर कोई कार्यवाही न होना इस बात को प्रामाणिक करता है कि पुलिस दबाब में काम रही है।अ ओबीसी महासभा का संपूर्ण नेतत्व किसी भी प्रकार के उत्पीड़न वई अन्याय को किसी भी कीमत पर सहन नही करेगा। इसके लिए एक एक कार्यकर्ता सड़क से लेकर जेल को भरने के लिए तैयार है।