अंतिम पंघाल और उनकी टीम को पेरिस छोड़ने का आदेश

पेरिस 08 अगस्त (वार्ता) भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल और उनके सहयोगी स्टाफ को अनुशासनात्मक उल्लंघन के लिए पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया हैं।

अंतिम पर अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को देने का आरोप है, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए पकड़ा था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए उनकी पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है।

इसके बाद अंतिम की बहन को बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक बयान में कहा गया है कि फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया यह अनुशासनात्मक उल्लंघन का मामला है। जिसके बाद पहलवान अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है।

Next Post

जयविक्रमा भ्रष्टाचार के मामले में 14 दिन में जवाब दाखिल करे: आईसीसी

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई 08 अगस्त (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा को अंतरराष्ट्रीय मैचों और लंका प्रीमियर लीग में तीन मामलों में भष्टाचार में संलिप्तता लेकर 14 दिन में जवाब देने […]

You May Like