जीतू पटवारी धरने पर दम भरेंगे, कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से की बात
ग्वालियर: एनएसयूआई द्वारा जीवाजी यूनिवर्सिटी में की जा रही भूख हड़ताल के आज तीसरे दिन संगीतमयी रामधुन चली। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक धरनास्थल पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने आश्वासन दिया कि हम आपके साथ है।पाठक ने उक्त भूख हड़ताल से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने कल गुरुवार को शाम 4 बजे ग्वालियर आकर इस धरने में पहुंचने की सहमति दी।
इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पाठक को बताया कि पुलिस एवं प्रशासन के बल पर छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है और जबरन उठाने की तैयारी चल रही है।यह सुनकर पाठक ने कलेक्टर से बात की और कहा कि कल प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं, यदि छात्रों के टेंट तंबू को उखाड़ने का प्रयास किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी।इस मौके पर विधायक साहब सिंह गुर्जर, सुरेश राजे, कांग्रेस नेता राघवेंद्र शर्मा, राजेंद्र नाती, राम पांडे, इंजी. विजय शर्मा, एड. आदित्य भार्गव, सचिन द्विवेदी, जीतू राजौरिया, यदुनाथ सिंह तोमर, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, ब्रह्मा पाराशर आदि उपस्थित रहे।