रोजगार, फीस और इलाज के लिए मिली मदद

जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं को सुनकर किया निराकरण

इंदौर:मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई. कलेक्टर आशीष सिंह ने नागरिकों की समस्याओं सुनकर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आज कलेक्टर ने किसी को रोजगार के लिए सिलाई मशीन तो किसी को फीस अथवा इलाज़ के लिए रेडक्रास के माध्यम से उनकी मदद की गई.कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई संध्या जाधव को सिलाई मशीन देने के निर्देश दिये. इसी तरह शांतिबाई और अनामिका राय को 15-15 हजार रुपये तथा प्रेमा बनोदिया को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेडक्रास से स्वीकृत की. आज अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लोवंशी तथा रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही यथा संभव निराकरण किया. जो समस्या निराकृत नहीं हो सकी उनके निराकरण के लिये समय-सीमा तय कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
दिव्यांगों को विशेष रूप से सुना
जनसुनवाई में आज भी दिव्यांगों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना गया. जनसुनवाई में आज लोगों ने आवास, इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये. जनसुनवाई में लोगों ने सम्पत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद, कॉलोनियों में प्लाट नहीं मिलने आदि के संबंध में भी आवेदन दिये. जनसुनवाई में सैंकड़ों नागरिकों की समस्याओं का सुनकर उनका निराकरण किया गया. जरूरतमंद व्यक्तियों को इलाज की तत्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रास से आर्थिक मदद भी दी गई.

आपसी सुलह से निपटाए 50 प्रकरण
जनसुनवाई में आने वाले छोटे-छोटे पारिवारिक तथा संपत्ति संबंधी विवादों के निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर कलेक्टर कार्यालय में मीडिएशन सेंटर की स्थापना की गई है. इस सेंटर के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं. इस सेंटर के माध्यम से अभी तक 50 से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम से किया गया है. प्रायः यह देखने में आता है कि जन सुनवाई में बड़ी संख्या में पारिवारिक तथा संपत्ति संबंधी विवाद आते हैं जिन्हें आपसी सुलह और समझौते से आसानी से निराकृत किया जा सकता है. इसको देखते हुए कलेक्टर की पहल पर यह सेंटर बनाया गया है.

Next Post

बेकाबू कार पेड़ से टकराई, बालक की मौत, दो घायल

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  डुमना रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा   जबलपुर: डुमना रोड में मंगलवार सुबह एक बेकाबू कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बालक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। […]

You May Like