बेकाबू कार पेड़ से टकराई, बालक की मौत, दो घायल

 डुमना रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा
 
जबलपुर: डुमना रोड में मंगलवार सुबह एक बेकाबू कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बालक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा इतना जोरदार रहा कि हादसे मेंं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया कि  प्रिंस खत्री 17 वर्षीय निवासी नेपियर डाउन का अपने साथी तुषार खत्री 20 वर्ष, आयुष 16 वर्ष के साथ सुबह करीब चार बजे अपनी कार में डुमना के लिए घर से निकला था। तीनों जैसे ही समागम चौक में पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में प्रिंस की मौत हो गई जबकि उसके दोनों साथी घायल हो गए। कार क्षतिग्र्रस्त हो गई।  हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। घायलों की हालत नाजुक है।

Next Post

सपेरों पर शिकंजा कसेगा

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नागपंचमी को लेकर वन विभाग अलर्ट, उडऩदस्ता गठित  जबलपुर: नागपंचमी त्यौहार में सपेरो पर शिकंजा कसने और सर्पो के विरूद्ध अत्याचार रोकने वन विभाग द्वारा उडऩ दस्ता दल गठित कर दिया गया है। नागपंचमी पर्व पर सर्पों […]

You May Like