रीगल तिराहे पर लगी जेंट्री हुई खतरनाक

टूट कर युवक के सिर पर गिरी
इंदौर:रीगल तीराहे पर नगर निगम की लगी जेंट्री खतरनाक हो गई. मंगलवार को उसकी एक सीट भरभराकर एक वाहन चालक के उपर गिर गई जिससे उसके सिर में चोट आई. युवक को इलाज के लिए एमवाय भेजा गया.शहर में कॉलोनियों व मार्ग संकेतकों के लिए लगाई गई जेंट्री नगर निगम की लापरवाही के चलते खतरनाक होती जा रही है. नगर निगम इन जेंट्रियों पर एक तरफ विज्ञापन लगाकर पैसे तो खूब वसूल रहा हैं, मगर इनके रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रहा.

मंगलवार को रीलग तिराहे पर लगी इसी तरह की एक जेंट्री पर लगे होर्डिंग की शिट का अचानक भरभराकर गिर गई. इस दौरान ब्रिज पर यातायात का कम ही था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाता. गनिमत रही कि यह शिट खजराना में रहने वाले मोहम्मद असम के उपर जाकर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई. वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने मोहम्मद असम को तुरंत इलाज के लिए एमवाय भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सरवर ने बताया कि इस और नगर निगम को ध्यान देना चाहिए. जो व्यक्ति घायल हुआ हैं उसके ठीक पीछे में ही था. मैने तुरंत ब्रेक लगा लिया, इससे बच गया वर्ना मेरे साथ भी हादसा हो जाता.

Next Post

कैनन ने लॉन्च किए स्किल डेवलपमेंट सेंटर

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) समुदायों को सशक्त बनाने की अपनी सीएसआर प्रतिबद्धता के साथ कैनन इंडिया ने आज दिल्ली के कापसहेड़ा और मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में दो नए स्किल सेंटर खोलने की घोषणा की। कंपनी ने यहां […]

You May Like