भोपाल, 21 अगस्त (वार्ता) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की कथित अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कल यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के तहत कल पूर्वान्ह 11 बजे कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी श्री सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार सहित वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता यहां व्यापमं चौराहे पर एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जायेंगे, जहां भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा की जा रही घोर अनियमितताओं के खिलाफ ईडी कार्यालय के सामने विशाल प्रदर्शन किया जायेगा, तत्पश्चात ईडी कार्यालय पहुंचकर ईडी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।