भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) रेलवे ने नागपुर मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली छह गाड़ियों काे निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रेलवे के नागपुर मण्डल के राजनांदगाँव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली छह गाड़ियां निर्धारित तिथियों को निरस्त रहेंगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 04 अगस्त से 09 अगस्त एवं 15 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06 अगस्त से 11 अगस्त एवं 17 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 अगस्त से 15 अगस्त एवं 17 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 अगस्त से 17 अगस्त एवं 19 अगस्त को निरस्त रहेगी।
इसीतरह गाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 अगस्त को निरस्त रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेल यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करें।