नवभारत इम्पैक्ट
सिंगरौली : देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठदहा में खुले बोरबेल की खबर को नवभारत ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर कलेक्टर का ध्यान आकृ ष्ट कराया था। जहां जांच उपरांत अरोप सही मिलने पर पंचायत सचिव सुखराम सिंह को जिला पंचायत ने निलंबित कर दिया है।गौरतलब है कि 1 अगस्त को नवभारत ने कठदहा ग्राम पंचायत में खुले बोरबेल दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण नामक शीर्षक खबर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले को जांच कराने का जिला पंचायत सीईओ को दिया। जहां जांच उपरांत कठदहा ग्राम पंचायत के चिर्रीहवाडांड़ में एक खुला एवं असुरक्षित बोरबेल मिला। सरपंच एवं सचिव ने एनओसी भी दिया था। आरोप सही मिलने एवं लापरवाही के कारण जिला पंचायत सीईओ ने प्रभारी सचिव सुखराम सिंह को निलंबित कर देवसर जनपद तैनात कर दिया है।