० नामांकन दाखिले के पूर्व पूजा पार्क में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की हुई सभा, सभा स्थल से गोंगपा कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ अजय प्रताप नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे
नवभारत न्यूज
सीधी 27 मार्च। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के साथ आज अंतिम दिन अजय प्रताप सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिले के पूर्व पूजा पार्क में गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की नामांकन रैली सभा आयोजित हुई फिर सभा स्थल से गोंगपा कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ अजय प्रताप सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
पूजा पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व हुई सभा में गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। सभी पार्टी के नेताओं का उद्बोधन था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी ऊंचा रहेगा। इसके लिये पार्टी के कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ काम करेंगे और लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। सभा स्थल में गोड़वाना कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी की पूरा कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था। आज लंबे समय बाद गोंगपा ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन सार्वजनिक रूप से किया।
००
भाजपा के विकास के दावों में नहीं है सच्चाई: अजय प्रताप
गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के सीधी लोकसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने आज नामांकन रैली सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के विकास के दावों में सच्चाई नहीं है। इसकी मिशाल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी-सिंगरौली है जो कि 14 साल में भी पूर्ण नहीं हो सकी है। इसी तरह ललितपुर-सिंगरौली नवीन रेलवे लाईन का कार्य भी दशकों बाद भी पूरा नहीं हो सका। पार्टी के बड़े नेता एवं पदाधिकारियों से इस संबंध में पूंछा जाता है तो वह गोलमाल जवाब देते हैं। प्रधानमंत्री की जलजीवन मिशन योजना की सच्चाई यह है कि एक भी घर में नल से पानी नहीं आ रहा है।
०००००००००००००००००००००