मुंबई 05 अगस्त (वार्ता) अमेरकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका से शेयर बाजार के ढाई प्रतिशत से अधिक टूटने से मचे कोहराम से आज निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा डूब गए।
बीएसई के तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक के सोमवार को 2222.55 अंक अर्थात 2.74 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ करीब पांच सप्ताह के निचले स्तर 78,759.40 अंक पर आने से बाजार का पूंजीकरण 4,41,84,150.03 करोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं, पिछले सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स के 885.60 अंक की भारी गिरावट के साथ पांच दिन के बाद 81 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 80,981.95 अंक पर आने से बाजार पूंजीकरण 4,57,16,946.13 करोड़ रुपये पर रहा। इससे निवेशकों के 1532796.1 करोड़ रुपये डूब गए। इस तरह महज दो कारोबारी दिवस शुक्रवार और सोमवार को बाजार में भूचाल आने से निवेशकों ने 1978799.8 करोड़ रुपये गंवा दिए।