श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पंचायत व ग्रामीण विकास श्रम मंत्री पहुंचे बांदकपुर भोले बाबा के मंदिर, परिवार सहित किया जलाभिषेक

दमोह: श्रावण मास के तीसरे पवित्र सोमवार को प्रातः कालीन करीब 3:50 बजे पट खुलते ही भगवान भोलेनाथ की आरती के उपरांत हजारों भक्तों ने दर्शन किए. इसी दौरान पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल परिवार के साथ बांदकपुर पहुंचे. मंत्री प्रहलाद पटेल, श्रीमती और बेटी ने भगवान श्री भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की.

साथ ही हिंडोरिया निज निवास से पैदल बांदकपुर पहुंचे सांसद राहुल सिंह, श्रीमती राधिका सिंह ने भी भगवान भोलेनाथ जी की अराधना की. मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि श्रावण के पवित्र महिना का यह तीसरा सोमवार है, इस बार पांच सोमवार है श्रावण मास के. सोमवार से ही श्रावण शुरू हुआ है और सोमवार से ही श्रावण का समापन हुआ है. भगवान जागेश्वर नाथ, केदारनाथ से लेकर रामेश्वर तक जो एक उर्जा की रेखा है उसके मध्य में है.उनकी हम पर जिले, राज्य, देश व पूरी दुनिया पर कृपा बनी रहे.यही प्रार्थना करते हैं.
इस दौरान पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, शिवचरण पटेल,विक्रांत गुप्ता पार्षद, वीरू नेमा,संजय यादव, जुगल अग्रवाल,अनुपम सोनी, राजुल चौराहा, ब्रजेश सिंह, रामकली तंतुवाय, गोपाल पटेल, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी,नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी,टीआई अमित गौतम मौजूद रहे

Next Post

जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की भावनाओं के विपरीत है भाजपा की नीति: खडगे

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नीतियों को जम्मू- कश्मीर तथा लद्दाख के लोगों के खिलाफ बताते हुए जम्मू-कश्मीर में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की […]

You May Like