जिले में डायरिया के मरीजों की बढ़ रही संख्या
जबलपुर: जबलपुर जिले में डायरिया के मरीज धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, जहां पर कुछ मरीज तो लोकल डॉक्टर से इसका इलाज कराते हैं, तो वहीं अब जिला अस्पताल में भी इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसके चलते पिछले 1 महीने में जिले के अंदर डायरिया से 6 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। यह सभी मौतें जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्र में रहने वाले मरीजों की हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि पिछले 1 महीने में जिले में डायरिया से 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सिहोरा, पाटन और कुंडम क्षेत्र में क्रमश: 2- 2 मौतें सामने आई हैं। वहीं जिला अस्पताल में भी इसके मरीज पहुंच रहे हैं ,जो की डायरिया से ग्रस्त हैं, जिनका समय पर इलाज करके ठीक भी किया जा रहा है।
सिहोरा के कछपुरा में ज्यादा संक्रमण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में डायरिया तो बढ़ता ही जा रहा है परंतु इसका सबसे ज्यादा प्रभाव सिहोरा तहसील के कछपुरा क्षेत्र में है, जहां पर संक्रमण के कारण लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। जिनको स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है, वहीं अगर इनका संक्रमण ज्यादा है तो जिला अस्पताल में मरीजों को पहुंचाकर सभी डायरिया के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इन कारणों से बढ़ता है डायरिया
शरीर में डायरिया होने के कई कारण हो सकते हैं, परंतु पानी और भोजन की गुणवत्ता, दूषित पानी और अयोग्य भोजन सेवन से संक्रमण हो सकता है। वहीं स्वच्छता की कमी, हाथ धोने की आदतों की कमी और साफ-सफाई की कमी से बैक्टीरिया और वायरस फैल सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न संक्रमण और बीमारी जैसे की पेट का वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन या परजीवी संक्रमण भी डायरिया का कारण हो सकते हैं। उचित चिकित्सा, स्वच्छता और आहार पर ध्यान देकर इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।
इनका कहना है
जिले में डायरिया के मरीज की संख्या मिल रही है, जिसमें खास तौर पर अभी सिहोरा तहसील में ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं शहर में अभी इनकी संख्या ज्यादा नहीं है, लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए।
डॉ संजय मिश्रा,सीएमएचओ