अवैध रूप से भण्डारित दस टन कोयला जप्त

नवानगर थाना क्षेत्र के भरूहा गांव स्थित समशान एवं नर्सरी में छुपाया गया था कोयला

सिंगरौली: खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को नवानगर थाना क्षेत्र के भरूहा गांव स्थित समशान के पास एवं नर्सरी में अवैध रूप से भण्डारित दस टन कोयला जप्त कर कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सृजन वर्मा उपखण्ड सिंगरौली एवं जिला खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी केएम शुक्ला, सर्वेयर मुनेंद्र सिंह तथा थाना नवानगर से सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी खनिज एवं पुलिस अमले ने संयुक्त रूप से खनिज कोयले का अवैध रूप से एकत्रित कर विक्रय करने की सूचना मिलने पर आज दिन शनिवार को थाना नवानगर क्षेत्र अंर्तगत सघन मौका जांच किया गया ।

जिसमें ग्राम भरूहा समशान के बगल में लगभग 5 टन एवं ग्राम भरूहा नर्सरी में लगभग 5 टन कुल लगभग 10 टन खनिज कोयला का अवैध रूप से लावारिस डंप को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना नवानगर में रखवाया गया। खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में सैनिक गजानंद कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।

Next Post

48 घण्टे के अन्दर व्यवसायिक प्लाजा खाली करने के निर्देश

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जर्जर भवन के चलते निगमायुक्त का निर्णय, महापौर, ननि अध्यक्ष, वार्ड पार्षद एवं व्यापारियों के साथ आयोजित हुई विशेष बैठक सिंगरौली: नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 अम्बेडकर चौक के समीप स्थित व्यवसायिक प्लाजा को विगत 48 […]

You May Like